मेलबर्न में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज (AUS-W vs WI-W) 2-0 से अपने नाम की। सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 31.4 ओवर में सिर्फ 103 रन बनाकर सिमट गई, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 15.3 ओवर में ही 106/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया की किम गार्थ (2/14) को प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज में 6 विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को शुरुआत से ही झटके लगने शुरू हो गए। ओपनर जैडा जेम्स बिना कोई रन बनाए चौथे ओवर में 9 के स्कोर पर किम गार्थ का शिकार बनीं। गार्थ ने आठवें ओवर में 28 के स्कोर पर बड़ा झटका दिया और कप्तान हेली मैथ्यूज 17 गेंदों में 23 रन बनाकर एलबीडबल्यू आउट हो गईं। यहाँ से विकेटों का पतन शुरू हुआ और टीम ने 50 के स्कोर से पहले ही अपने छह विकेट गंवा दिए। रशादा विलियम्स ने 71 गेंदों में 25 और चेरी ऐन फ्रेजर ने 34 गेंदों में 19 रन बनाकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। आखिरी विकेट के रूप में फ्रेजर आउट हुईं और पूरी टीम 103 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एनाबेल सदरलैंड ने सबसे ज्यादा तीन और किम गार्थ, एलाना किंग एवं ताहलिया मैक्ग्रा ने दो-दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बढ़िया रही। कप्तान एलिसा हीली और फिबी लिचफील्ड की जोड़ी ने 8.5 ओवर में पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। हीली 27 गेंदों में 32 रन बनाकर शमिलिया कॉनेल का शिकार बनीं। 63 के स्कोर पर लिचफील्ड भी चलती बनीं और उन्होंने 29 गेंदों में 27 रनों का योगदान दिया। यहाँ से एलिसा पेरी (29*) और बेथ मूनी (11*) ने जरूरी रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा जमाया। सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था, जबकि पहले मुकाबले में मेजबानों ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज को भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ही जीता था और 2-1 से वेस्टइंडीज को मात दी थी।