AUS ने NZ का सूपड़ा किया साफ, T20 World Cup के लिए भरी हुंकार; भारत को रहना होगा सावधान

Australia v New Zealand - Women
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड को कोई भी मौका नहीं दिया

Australia Women clean sweep New Zealand Women T20I Series: ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टी20 को 5 विकेट से जीतकर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड महिला टीम का 3-0 से सफाया कर दिया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 146/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 148 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वैरहम (16 गेंद पर 26 और 2/21) को प्लेयर ऑफ मैच चुना गया, जबकि एश्ली गार्डनर (51 रन और 4 विकेट) प्लेयर ऑफ द सीरीज रहीं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी। सूजी बेट्स के साथ मिलकर जॉर्जिया प्लिमर ने 45 रन जोड़े। बेट्स ने 17 गेंद पर 19 रन बनाए और सातवें ओवर में आउट हुईं। प्लिमर ने अर्धशतक जड़ा और 48 गेंद पर 53 रन बनाकर अमेलिया केर के साथ स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। अमेलिया ने 36 गेंद पर 40 रन की पारी खेली। हालांकि, इसके बाद किसी भी बल्लेबाज से कोई खास योगदान नहीं आया और इसी वजह से न्यूजीलैंड टीम 150 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वैरहम को दो-दो विकेट हासिल हुए।

एलिस पेरी और एश्ली गार्डनर ने दिलाई जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 26 के स्कोर पर लगा और बेथ मूनी 6 रन बनाकर आउट हो गईं। कप्तान एलिसा हीली भी 29 गेंद पर 27 रन बनाकर चलती बनीं, वहीं जॉर्जिया वैरहम के बल्ले से 16 गेंद पर 26 रन आए, जिसमें चार चौके शामिल रहे। एलिस पेरी और एश्ली गार्डनर ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। पेरी ने 29 गेंद पर 36 और गार्डनर ने 26 गेंद पर 33 रन की पारी खेली। आखिरी में फिबी लिचफील्ड (5*) और ताहलिया मैक्ग्रा (6*) ने 20वें ओवर में मैच खत्म कर दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से ईडन कार्सन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से यूएई में अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों की चिंता जरूर बढ़ा दी होगी, खासतौर पर जो ग्रुप ए में शामिल हैं। इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल है। गत विजेता के रूप में ऑस्ट्रेलिया का प्रयास अपनी ट्रॉफी को सफलतापूर्वक डिफेंड करने का होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now