ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia Women's Cricket Team) ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में भारत को 54 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद उन्होंने भारत के इस दौरे को विशेष बताया और साथ ही इसके लिए एक खास पोस्ट भी किया। यह पोस्ट इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पांचवें मैच को जीतकर इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी अच्छा क्रिकेट खेला और दिखा दिया कि क्यों यह टीम इस खेल में महान मानी जाती है। भारतीय टीम इस सीरीज में केवल एक ही मुकाबला जीत पाई।
इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर एक पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट में उन्होंने 2 मिनट 16 सेकेंड की एक वीडियो शेयर की। वीडियो में भारत के कई हिस्सों को देखा जा सकता है। इसके साथ ही वीडियो में खिलाड़ियों ने अपने भारत दौरे का अनुभव भी बताया और सीरीज की कुछ झलकियां भी जोड़ीं। वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा,
यह हर दिन नहीं है जब आपको भारत में ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है। भारत के विशेष दौरे के कुछ दृश्य।
इस दौरे पर भारत ने दूसरा टी20 सुपर ओवर के माध्यम से जीता था। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं । उन्होंने पांच मैचों में 68.33 के अविश्वसनीय औसत से 205 रन बनाए जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल थे। वहीं, एश्ले गार्डनर को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ अवार्ड ने नवाजा गया जिन्होंने तीन पारियों में 57.50 की औसत से 115 रन बनाए और साथ ही सात विकेट भी लिए।
दूसरी तरफ भारत के लिए सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने पांच मैचों में 140 रन बनाए। भारत के गेंदबाजों में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने पांच मैचों में छह विकेट झटके।