पाकिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम (Australia Womens Team) का ऐलान हो गया है। कप्तान मेग लेनिंग की लंबे समय के बाद वापसी हुई है। उन्होंने क्रिकेट से अनिश्चित काल के लिए ब्रेक ले लिया था लेकिन अब उनकी क्रिकेट में वापसी हुई है। मेग लेनिंग को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है और एलिसा हीली इस सीरीज से बाहर हो गई हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हाल ही में भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने 4-1 से जीत हासिल की थी और इसी वजह से टीम के हौसले काफी बुलंद होंगे। दरअसल कॉमनवेल्थ गेम्स में मिली जीत बाद मेग लेनिंग ने क्रिकेट से अनिश्चित काल के लिए ब्रेक ले लिया था लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने वापसी का फैसला किया है। नेशनल सेलेक्टर शॉन फ्लेगर ने मेग लेनिंग की वापसी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मेग लेनिंग टीम में काफी अनुभव लेकर आती हैं। फील्ड के अंदर और बाहर भी उनके होने से टीम को काफी फायदा होता है। उनकी वापसी से सभी खुश हैं क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप में अब ज्यादा समय नहीं बचा है।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ताहिला मैक्ग्रा को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। हालांकि हीथर ग्राहम, अमांडा वेलिंग्टन और ग्रेस हैरिस को टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि इन प्लेयर्स को टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है। साउथ अफ्रीका में टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं और इसी वजह से इन खिलाड़ियों को उसके लिए तैयार किया जा सकता है।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मेग लैनिंग (कप्तान), ताहिला मैक्ग्रा (उप कप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, जेस जोनासन (फिटनेस के आधार पर), अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट और अनाबेल सदरलैंड।