वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, प्रमुख खिलाड़ी के चयन से लोग हुए हैरान

Nitesh
India v Australia - T20 Series: Game 5
India v Australia - T20 Series: Game 5

साउथ अफ्रीका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी महिला टीम का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय टीम में एक नाम ऐसा है जिसने सबको चौंका दिया है। टीम में लेग स्पिनर जॉर्जिया वारेहम को जगह दी गई है और ये काफी हैरान करने वाला सेलेक्शन है।

दरअसल जॉर्जिया को अक्टूबर 2021 में चोट लग गई थी और उसके बाद से ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेला है। पिछले साल डोमेस्टिक वनडे मैच में वो विक्टोरिया की तरफ से खेलते हुए नजर आईं थीं। इसके बावजूद अमांडा वेलिंग्टन की जगह उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्ट कर लिया गया है। वहीं छह महीने के ब्रेक के बाद मेग लेनिंग की भी टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा बाकी खिलाड़ी वहीं हैं जिस टीम ने पिछले साल भारत का दौरा किया था। विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को भी टीम में जगह मिली है। उन्होंने भारत दौरे पर चोट लग गई थी लेकिन वर्ल्ड कप तक उनके ठीक हो जाने की पूरी उम्मीद है।

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर शॉन फ्लेगर ने इस टीम को लेकर काफी विश्वास जताया है। उन्होंने कहा है कि ये टीम ऐसी है जो एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल अपने नाम कर सकती है। उनके मुताबिक मेग लैनिंग और जॉर्जिया वारेहम के आने से टीम को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा,

सिर्फ 15 खिलाड़ियों की टीम चुनना काफी मुश्किल काम होता है। हम काफी कॉन्फिडेंट हैं कि हमने एक बेहतरीन संतुलित टीम चुनी है। ये टीम तीसरे टी20 टाइटल के लिए पूरी तरह तैयार है। मेग और जॉर्जिया के आने से टीम को उनके अनुभव का फायदा होगा।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम इस प्रकार है

मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली (विकेटकीपर), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासन, अलाना किंग, ताहिला मैक्ग्रा, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट, अनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वारेहम।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment