भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (Australia Womens Team) का ऐलान हो गया है। एलिसा हीली इस दौरे पर टीम की कप्तानी होंगी। मेग लेनिंग ने अगस्त में क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले लिया था और अब तक उन्होंने वापसी नहीं की है और इसी वजह से एलिसा हीली (Alyssa Healy) कप्तानी करती हुईं नजर आएंगी। ताहिला मैक्ग्रा (Tahlia McGrath) को उप कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है।
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम में इसके अलावा एश्ले गार्डनर, जेस जोनासन, निकोला कैरी, डार्सी ब्राउन और एलिस पेरी जैसी बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं दो युवा प्लेयर्स को पहली बार टीम में जगह मिली है, जिनके नाम किम गार्थ और फोबे लिचफील्ड हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम दिसंबर में भारत का दौरा करेगी और पांच टी20 मुकाबले खेलेगी। सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी। सीरीज के पांचों मैच 11 दिनों में आयोजित होंगे और सभी मैच मुंबई में खेले जाएंगे, जिसमें डीवाई पाटिल स्टेडियम पहले दो मैचों की मेजबानी करेगा। दौरे की घोषणा इस साल मई में की गई थी, लेकिन तारीखें और स्थल तय होने थे। मैचों के समय का अभी खुलासा नहीं किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन के समापन के बाद भारत दौरे पर आएंगी। 26 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है
एलिसा हीली (कप्तान), ताहिला मैक्ग्रा (उप कप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोला कैरे, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासन, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट और अनाबेल सदरलैंड।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार से है
9 दिसंबर: पहला टी20, डीवाई पाटिल स्टेडियम
11 दिसंबर: दूसरा टी20, डीवाई पाटिल स्टेडियम
14 दिसंबर: तीसरा टी20, ब्रेबोर्न स्टेडियम
17 दिसंबर: चौथा टी20, ब्रेबोर्न स्टेडियम
20 दिसंबर: 5वां टी20, ब्रेबोर्न स्टेडियम