ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम (Australia Womens Team) में एक बड़ा फेरबदल हुआ है। एलिसा हीली (Alyssa Healy) को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है। उन्हें रेचल हेंस की जगह ये जिम्मेदारी दी गई है जिन्होंने पिछले महीने ही संन्यास का ऐलान कर दिया था। एलिसा हीली को इससे पहले 2021 में भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अंतरिम कप्तान नियुक्त किया गया था। इसके अलावा वुमेंस बिग बैश लीग के पहले सात सीजन में भी वो सिडनी सिक्सर्स की उप कप्तान थीं। इसलिए कह सकते हैं कि उनके पास कप्तानी का अनुभव है।
एलिसा हीली ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तानी मिलने पर आभार जताया। उन्होंने कहा,
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की उप कप्तानी मिलना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। रेचल हेंस ने उप कप्तानी करते हुए काफी अच्छी तरह से मेग लैनिंग को सपोर्ट किया था। उन्होंने टीम के वैल्यू और कल्चर को बनाए रखा था और उनकी भरपाई करना आसान नही होगा। हालांकि मेग लैनिंग और शेल के साथ मैं टीम को आगे ले जाने की कोशिश करूंगी। टी20 वर्ल्ड कप और एशेज आने वाला है और मैं अपने करियर के अगले चैप्टर को लेकर काफी उत्साहित हूं।
रेचल हेंस ने पिछले महीने ही लिया था संन्यास
आपको बता दें कि रेचल ने एक महीने पहले ही अपने संन्यास का ऐलान किया था। उन्होंने अपने करियर में काफी रन बनाए। वो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 9वें नंबर पर हैं। हेंस ने अपने वनडे करियर में 2585 और टी20 इंटरनेशनल करियर में 850 रन बनाए। साल 2018 के बाद वो ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की उप कप्तान थीं और इस दौरान टीम को दो टी20 वर्ल्ड कप जिताने में उनकी अहम भूमिका रही। इसके अलावा टीम ने इस दौरान एक 50 ओवरों का वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल भी जीता।