ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर जीती टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला जीत ली है। ऑकलैंड में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्षा से बाधित मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ ल्यूइस नियम से 19 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 9 विकेट के नुकसान पर 150 रनों का स्कोर खड़ा किया, इसके जवाब में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम 14.4 ओवरो में 3 विकेट पर 123 रन बना चुकी थी तभी बारिश आ गई और आगे का खेल नहीं हो सका। इसके बाद डकवर्थ ल्यूइस नियम के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया को विजेता घोषित किया गया। एश्टन एगर को 3 विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ द मैच और पूरे सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए ग्लेन मैक्सवेल को 5 मैचो में 233 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में एक भी मैच नहीं हारी। श्रृंखला की तीसरी टीम इंग्लैंड थी। इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो की सलामी जोड़ी ने अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने महज 4.3 ओवरो में ही 48 रन जोड़ दिए, इसी स्कोर पर गप्टिल डेविड वॉर्नर को कैच थमा बैठे। आउट होने से पहले उन्होंने 15 गेंदों पर 21 रन बनाए। इसके बाद कोलिन मुनरो भी 14 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हो गए। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कीवी टीम की बल्लेबाजी बिखर गई और 93 रनों तक उसने अपने 6 विकेट गंवा दिए। हालांकि अनुभवी रोस टेलर ने जरुर 38 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और पूरी टीम 150 का ही स्कोर बना पाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्टन एगर ने 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारु टीम को डार्सी शॉर्ट और डेविड वॉर्नर की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 8 ओवरो में 72 रन जोड़े। डार्सी शॉर्ट 30 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए और कप्तान डेविड वॉर्नर 25 रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर बोल्ड हुए। इसी बीच कंगारु टीम ने चौंकाने वाला फैसला लिया और एश्टन एगर को बल्लेबाजी के लिए मध्यक्रम में भेज दिया लेकिन वो 2 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान दो बार बारिश आई और तेज होने की वजह से खेल को रोकना पड़ा। जिस समय खेल को रोका गया उस समय कंगारू टीम 3 विकेट पर 123 रन बना चुकी थी और डकवर्थ ल्युइस के हिसाब टीम को विजेता घोषित किया गया। संक्षिप्त स्कोर न्यूजीलैंड : 150/9 (रॉस टेलर 43*, एश्टन एगर 27/3) ऑस्ट्रेलिया: 123/3 (डार्सी शॉर्ट 50, कोलिन मुनरो 18/1)

App download animated image Get the free App now