ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) को लेकर अपमानजनक मजाक करना एक टीवी प्रेजेंटर को काफी भारी पड़ा है। उन्हें अपने इस मजाक के लिए प्रेजेंटर के पद से डिमोट कर फील्ड रिपोर्टर बना दिया गया है।
दरअसल, चैनल 7 की प्रेजेंटेटर माइली होगन एक टिकटॉक ट्रेंड को फॉलो करने में फेल रहीं। इस ट्रेंड में बच्चे अपने माता-पिता को के साथ यह कहकर मज़ाक कर रहे थे कि उनकी कुछ पसंदीदा हस्तियां मर चुकी हैं जबकि ऐसा नहीं था। इसी ट्रेंड को लेकर 29 दिसंबर को माइली होगन ने एक सेगमेंट किया जिसमें इस ट्रेंड के विज़ुअल्स दिखाए जा रहे थे।
जैसे ही सेगमेंट सामने आया, होगन के साथी होस्ट ने ट्रेंड विजुअल्स की आलोचना की और अपने अगले सेगमेंट के बारे में बात करना शुरू कर दिया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के साथ बातचीत की जा रही थी। तभी होगन ने मजाक में कहा कि ग्लेन मैक्ग्रा की मृत्यु हो गई।
उनकी यह टिप्पणी सभी को विवादित लगी और वहां पर मौजूद कोई भी व्यक्ति इस मजाक पर नहीं हंसा। उनके साथी एंकर बेरेटा और एडविना बार्थोलोम्यू भी यह सुनकर स्तब्ध रह गए और बात घुमाने की कोशिश की। बार्थोलोम्यू ने इसे लेकर कहा कि यह बिल्कुल भी मजाकिया नहीं है।
बेरेटा ने कहा, "मुझे वह बिल्कुल समझ में नहीं आया। यह इतना मज़ेदार नहीं है। यह पागलपन है।” इस बीच होगन ने स्थिति को नहीं समझा और ऑन-एयर हंसना जारी रखा। इसके बाद बार्थोलोम्यू ने दर्शकों से माफी मांगी और मैक्ग्रा के साक्षात्कार को जारी रखा।
इस पूरे वाकये के बाद होगन ऑन एयर नहीं आईं लेकिन गुरुवार को उन्हें फिर डनी हार्बर ब्रिज के पास से सिडनी की जनसंख्या वृद्धि के बारे में रिपोर्टिंग करते देखा गया। इससे यह अनुमान लगाया किया कि होगन को अब होस्ट से डिमोशन कर फील्ड रिपोर्टर बना दिया गया है।