साउथ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एलेक्स रॉस ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ मैच में एक ओवर में 32 रन बनाकर उन्होंने ये कारनामा किया।
रॉस ने मैच में 110 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जिसकी बदौलत साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सिडनी में खेले गए जेएलटी वनडे कप के 8वें मुकाबले में न्यू साउथ वेल्स को 45 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 346 रन बनाए। रॉस ने 110 और वेदरैल्ड ने 103 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की। जवाब में न्यू साउथ वेल्स की टीम 49.4 ओवर में 301 रन ही बना सकी।
रॉस ने विस्फोटक पारी खेली और पारी के 40वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज स्पिनर नाथन लॉयन को अपना निशाना बनाया। उन्होंने लॉयन के एक ही ओवर में 4 छक्के और 2 चौके जड़े। इस तरह से उन्होंने एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली जिन्होंने 2015 के विश्व कप में सिडनी क्रिकेट ग्रांउड पर ही वेस्टइंडीज के खिलाफ जेसन होल्डर के एक ओवर में 32 रन बटोरे थे। वहीं उस ओवर में 2 नो बॉल के भी रन थे, जिससे ये आंकड़ा 34 रन तक पहुंचता है।
एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का दूसरा रिकॉर्ड भी डिविलियर्स का है। उसी मैच में जेसन होल्डर के खिलाफ ही उन्होंने 30 रन बनाए थे। न्यू साउथ वेल्स की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी खेल रहे थे लेकिन वो भी महज एक ही विकेट ले पाए। वही नाथन लॉयन काफी महंगे साबित हुए और 9 ओवरों में 88 रन खर्च डाले। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यू साउथ वेल्स की तरफ से डीपी ह्यूज ने 105 और केआर पैटरसन ने 84 रनों की पारी खेली। लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने की वजह से टीम 45 रन से मैच हार गई।
संक्षिप्त स्कोर:
साउथ ऑस्ट्रेलिया: 6 विकेट पर 346 रन (एलेक्स रॉस 110, वेदरैल्ड 103, सीन एबॉट 59-3)
न्यू साउथ वेल्स: 301 (डीपी ह्यूज 105, पैटरसन 84, मेन्नी 45-3)
Edited by Staff Editor