प्रमुख टीम को रोहित शर्मा से सीख लेने की दी गई सलाह...पूर्व बल्लेबाज ने सुनाई खरी-खरी

India v Australia - 2nd Test: Day 3
India v Australia - 2nd Test: Day 3

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा की खास बात रही है कि उन्होंने आक्रामक अंदाज में बैटिंग की है और ज्यादा डिफेंसिव होकर नहीं खेला है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज काफी संघर्ष करते नजर आए हैं। शायद यही वजह है कि पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल हसी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों को रोहित शर्मा से सीख लेने की सलाह दी है।

Ad

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। टीम इंडिया ने पहले दो टेस्ट मैचों में जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इंदौर और अहमदाबाद में आगामी दो और टेस्ट मैच खेले जाने हैं। रोहित शर्मा का योगदान इन दोनों ही टेस्ट मुकाबलों में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में 120 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। वहीं दिल्ली टेस्ट मैच की पहली पारी में 32 और दूसरी पारी में आक्रामक तरीके से 20 गेंद पर 31 रन बनाए थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज अभी तक प्रभावित नहीं कर पाया है।

रोहित शर्मा ने अटैक करके खेला - माइकल हसी

यही वजह है कि माइकल हसी चाहते हैं कि कंगारू टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा से सीखें कैसे यहां पर बैटिंग करनी है। द टेलीग्राफ से बातचीत में उन्होंने कहा,

निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रोहित शर्मा से सीख सकते हैं और देख सकते हैं कि उन्होंने किस तरह से बल्लेबाजी की। जिस तरह से रोहित शर्मा ने खेला है स्पिन को टैकल करने का वही सही तरीका है और इन कंडीशंस में उसी तरह से रन बन सकते हैं। भारतीय बल्लेबाज यहां पर खेलकर बड़े हुए हैं और वो इस तरह की पिचों के आदी हैं। हालांकि आप रोहित शर्मा जैसी कट टू कट बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं। उदाहरण के लिए मैं मैथ्यू हेडन जैसी बल्लेबाजी नहीं कर सकता था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications