INDvAUS T20: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ चोट की वजह भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला से बाहर

भारत के खिलाफ आज रांची में होने वाले टी20 मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है। कंधे में चोट की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। गुरुवार को स्मिथ के दाएं कंधे का एमआरआई स्कैन हुआ था और उन्होंने अभ्यास सत्र में भी ज्यादा हिस्सा नहीं लिया था। उन्होंने खड़े होकर केवल फील्डिंग ड्रिल देखा और उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजी कोच ने उन्हे थ्रो डाउन करवाया। स्मिथ ने मुश्किल से आधे घंटे तक बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की। इसके बाद कोच डेविड सेकर, चयनकर्ता मार्क वॉ, हाई परफॉरमेंस के हेड पेट हॉवर्ड, टीम के डॉक्टर रिचर्ड शॉ और फिजियो एलेक्स से उनकी लंबी बात चली, फिर वो ड्रेसिंग रुम लौट गए। टीम के डॉक्टर रिचर्ड शॉ ने बताया कि ' एमआरआई स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि उनकी चोट गंभीर है। इसलिए हम चाहते हैं वो एहतियात बरतें ताकि उनकी चोट और गहरी ना हो'। नागपुर में आखिरी एकदिवसीय मैच के बाद भी स्टीव स्मिथ ने अपनी चोट के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि वो उस तरह से बल्ला नहीं पकड़ पा रहे हैं। जिस तरस वे पकड़ना चाहते हैं। हालांकि अब उनको लेकर स्थिति साफ हो गई है और अब वो श्रृंखला में नहीं खेलेंगे। अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण एशेज श्रृंखला शुरु होने वाली है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने कप्तान की फिटनेस को लेकर कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती है। स्टीव स्मिथ की गैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टीम के कप्तान होंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से पहले एकदिवसीय श्रृंखला 4-1 से हार चुकी है। ऐसे में स्मिथ के टी20 श्रृंखला में नहीं खेलने से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि इस दौरे पर डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच के अलावा केवल स्टीव स्मिथ ही रन बना पाए हैं।