ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने साथी खिलाड़ी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड की प्रशंसा की है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद एक प्रेसवार्ता में ट्रेविस हेड की पारी की ख़ुशी ज़ाहिर की। आपको बता दें कि सिडनी में खेले गए एकदिवसीय सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को शानदार 68 रनों से शिकस्त दी थी। जहाँ ट्रेविस हेड ने छठे बल्लेबाज़ी क्रम पर आकर बेहतरीन 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा इस मैच के दौरान कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी अपने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी। उन्होंने 257 गेंदों का सामना करते हुए 164 रन बनाए थे। जिसमे 14 चौके और 4 गगनचुम्बी छक्के शामिल थे। जिसके लिए स्टीव स्मिथ को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया था। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ट्रेविस हेड (52) की पारी को बहुत शानदार बताया है। बताते चले कि ट्रेविस हेड की भी यह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी थी। जब हेड बल्लेबाजी करने के लिए आए थे तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 92-4 था। जिसके बाद उन्होंने टीम का एक छोर संभाला था। उन्होंने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी निभाई थी। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 324 रनों का लक्ष्य रखा था। स्टीव स्मिथ ने एक प्रेस वार्ता में कहा " जब वह बल्लेबाज़ी करने के लिए आए थे, हम सोच रहे थे कि 40 ओवरों तक हम संभलकर बल्लेबाज़ी करें, फिर उसके बाद आक्रामक होकर खेलेंगे, हम दोनों ने शानदार बल्लेबाज़ी की और अपने रन औसत को पांच रन प्रति ओवर रखा, हेड ने शानदार बल्लेबाज़ी की और मैदान के चरों तरफ अच्छे शॉट लगाए, उनके बाद मैथ्यू वेड ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी का नमूना पेश किया" इसके बाद स्मिथ ने कहा "मेरे हिसाब से हेड की बल्लेबाज़ी में बहुत अच्छा सुधार हुआ है, मुझे उम्मीद है कि वह इसको बनाए रखेंगे, मुझे इस बात से काफी ख़ुशी है" गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त हासिल की हुई है। सीरीज का दूसरा एकदिवसीय मैच 6 दिसम्बर को केनबेरा में खेला जाएगा।