होबार्ट टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में एक पारी और 80 रनों से हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच डेरेन लेहमन ने अपनी टीम के हित में महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने अपनी टीम की हार को लेकर एक बेहतरीन ऑस्ट्रेलियाई टीम बनाने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लेहमन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए मज़बूत टीम उतारने का फैसला किया है। दूसरे टेस्ट में हारने के बाद डेरेन लेहमन ने प्रेस वार्ता में कहा " तीसरे टेस्ट मैच के लिए हमें काफी चुनौती का सामना करना पड़ेगा और मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूँ कि तीसरे टेस्ट मैच के लिए हमारी टीम में ज़रूर बदलाव होंगे, लेकिन हमें अब प्रयोग बंद करने होंगे और सर्वश्रेठ ऑस्ट्रेलियाई टीम बनानी होगी, हेज़लवुड ने काफी बेहतरीन क्रिकेट खेला, स्टार्क भी अपनी बेहतरीन लय में आ चुके हैं और वार्नर, स्मिथ भी अच्छा खेल रहे हैं" "हमारी टीम के जो खिलाड़ी होबार्ट टेस्ट में खेले थे, उनमे से कुछ अच्छा खेले और कुछ बुरा, लेकिन उनके पास अपने हाथ खोलने का मौका होगा, वह शील्ड गेम में खेलकर अपने हाथ खोल सकते हैं, लेकिन नए खिलाड़ी भी तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए काफी उतावले हो रहे हैं, इसी के साथ वह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए भी बेताब हैं, इसका फैसला चयन पेनल में किया जाएगा कि कौन-कौन तीसरे टेस्ट मैच में खेलेगा, हमने अच्छा खेल दिखने वाले खिलाड़ियों पर नज़र बनाई हुई है": डेरेन लेहमन ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लेहमन ने कहा " हमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, क्योंकि हमने अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और जीतने के लिए हमें यह कदम उठाना ही होगा" ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 24 नवम्बर से एडिलेड में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दोनों टेस्ट मैचों को जीतकर 2-0 की अजय बढ़त बनाए हुए है।