दक्षिण अफ़्रीकी टीम के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खेमे में भूचाल आया हुआ है। पहले पर्थ टेस्ट में 177 रनों से हारे और फिर उसके बाद होबार्ट टेस्ट में एक पारी 80 रनों से। आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर लगातार तीसरी बार टेस्ट सीरीज हराई है। जहाँ पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम विपक्षी को उसी के घर में घुसकर धूल चटा देती थी। वही आज उसी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हाल देखने लायक है। टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ़्रीकी टीम के हाथों हारने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम जब श्रीलंकाई दौरे पर गई थी तो वहां भी वह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से बुरी तरह परास्त होकर वापस आई थी। इस लिहाज़ से यह ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट मैच में लगातार पांचवीं हार है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया का ऐसा हाल कभी नहीं हुआ है। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रबंधक बुरी तरह से बौखलाया हुआ है। जहाँ होबार्ट में दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच डेरेन लेहमन ने कहा था कि अब हमें नई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम तैयार करने की ज़रुरत है। वहीँ ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी एक प्रेस वार्ता में कहा था कि दक्षिण अफ्रीका से मिली इस हार के बाद मुझे यहाँ बैठने में काफी शर्मिंदगी महसूस हो रही है। उन दोनों के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जेम्स सदरलेंड ने भी अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा है कि लगातार पांच टेस्ट मैचों में हार के बावजूद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सौभाग्य की बात यह है कि वह टॉप दस क्रिकेट टीमों में शामिल है। हालाँकि उन्होंने साथ-साथ अपनी टीम की हार को लेकर दुख भी व्यक्त किया है। एक प्रेस वार्ता के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट CEO ने कहा " पिछले तीन महीनों से ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन बिलकुल खराब रहा है, इससे ऑस्ट्रेलियाई फैंस का दिल टूटा है, लेकिन वह हमसे अच्छा करने की उम्मीद ज़रूर करे रहे होंगे" "तीन महीने पहले हम टेस्ट क्रिकेट में और एकदिवसीय क्रिकेट में नंबर एक टीम थे, लेकिन आज हम उसके मुताबिक अपना प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, हम अभी भी शीर्ष दस टीमों में शामिल होने के लिए भाग्यशाली हैं, लेकिन मुझे अपनी टीम के खिलाड़ियों पर भरोसा है कि वह ज़रूर वापसी करेंगे और अच्छा क्रिकेट खेलेंगे" : जेम्स सदरलेंड ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 24 नवम्बर से एडिलेड में खेला जाएगा। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बनाए हुए है।