होबार्ट टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खेमे में भूचाल आता जा रहा है। जहाँ ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी अपनी हार के दुख को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। वहीँ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रबंधक भी अपनी टीम की हार को झेल नहीं पा रहा है। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता रोड मार्श ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में हुए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 177 रनों की हार का सामना किया था। उसके बाद होबार्ट में हुए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी और 80 रनों से हार का स्वाद चखा था। इस हार के बाद से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खेमे में खासी अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। जहाँ दक्षिण अफ्रीका के हाथों होबार्ट टेस्ट मैच में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच डेरेन लेहमन ने कहा था कि हमें एक मज़बूत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम बनाने की ज़रुरत है। वहीँ उनके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि उनको वहां बैठने में काफी शर्मिंदगी महसूस हो रही है। इतना ही नहीं इसके बाद आज ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), जेम्स सदरलेंड ने भी अपनी टीम की हार को लेकर बयान दिया था कि ऑस्ट्रेलिया भाग्यशाली है कि वह अभी भी शीर्ष दस में बना हुआ है। लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता रोड मार्श भी अपनी टीम की हार को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और उन्होंने अपने मुख्य चयनकर्ता पद से इस्तीफ़ा भी दे दिया है। रोड मार्श ने एक प्रेस वार्ता में कहा " यह मेरा खुद का फैसला है, इसके लिए किसी ने भी मुझपर दबाव नहीं बनाया है, यह वक़्त कुछ नया सोचने का है, हमें अपनी टीम में कुछ नए चेहरों को मौका देना होगा, जिससे वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का भविष्य बना सकें, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है और यह मेरे दिल में भी बसा हुआ है" गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बनाए हुए है। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 24 नवम्बर से एडिलेड में खेला जाएगा।