ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मेक्सवेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए एडिलेड टेस्ट मैच में नहीं चुने जाने पर अपने दुख को व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उनको दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में नहीं चुना जाना उनके लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि टेस्ट टीम में चयन को लेकर उनको एडिलेड टेस्ट मैच के लिए अनदेखा किया गया था। लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच डेरेन लेहमन ने अपनी टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मेक्सवेल का पक्ष लेते हुए कहा कि मेक्सवेल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच के लिए विवाद में कभी नहीं थे। विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मेक्सवेल ने अपना दुखड़ा बयान करते हुए कहा कि एडिलेड टेस्ट मैच के लिए उनके साथ अनदेखी की गई थी। जिसके कारण उनको ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल सकी थी। इसके अलावा उन्होंने शेफील्ड शील्ड सीरीज के दौरान अपनी टीम के विकेटकीपर और कप्तान मेथ्यू वेड के बाद बल्लेबाजी करने को लेकर भी कड़ा विरोध जताया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच डेरेन लेहमन ने ग्लेन मेक्सवेल के इस बयान के बाद एक प्रेस वार्ता में कहा "हम स्पष्ट रूप से निराश हैं, लेकिन हम इस बात को लेकर काम कर रहे हैं, हमें पूरा भरोसा है कि वह दोनों एक साथ ज़रूर खेलेंगे" हालाँकि कोच डेरेन लेहमन ने अपने टीम प्रबंधक पर भरोसा जताया है कि वह उन दोनों के बीच पैदा हुए विवाद पर सुलह ज़रूर कराएगा। "नहीं, क्योंकि 2014 से उन्होंने शेफील्ड शील्ड सीरीज में एक भी शतक नहीं बनाया है, और आप ऐसे खिलाड़ी को अपनी टीम में कैसे चुन सकते हैं, जिसने आखिरी दो सालों से घरेलु क्रिकेट में एक भी शतक नहीं जमाया हो,'क्या आप ऐसे खिलाड़ी को अपनी टीम में चयनित करेंगे जिसने आखिरी 2 सालों में एक भी शतक नहीं जमाया?": डेरेन लेहमन गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-2 से हार गई थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेला गया सीरीज का तीसरा और अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास का तीसरा डे-नाईट टेस्ट मैच जीता था।