मैक्सवेल की आतिशी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 में श्रीलंका को दी करारी शिकस्त

टेस्ट सीरीज़ मे व्हाइटवॉश के बाद शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस तरह से श्रीलंकाई सरज़मीं पर वापसी करेगी। वनडे सीरीज़ में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में कंगारुओं ने 5 मैचो की वनडे सीरीज़ 4-1 से जीती और अब दो मैचो की टी20 सीरीज़ में धमाकेदार आगाज़ किया है। पल्लेकेले में खेले गए पहली टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 85 रनों से शिकस्त देते हुए 1-0 से सीरीज़ में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ग्लेन मैक्सवेल को 65 गेंदो पर 145 रनों की नाबाद पारी के लिए ‘मैन ऑफ़ द मैच’ से नवाज़ा गया। टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डेविड वॉर्नर ने सभी को चौंकाते हुए वापसी करने वाले ग्लेन मैक्सवेल को अपने साथ सलामी जोड़ीदार बना लिया। मैक्सवेल ने इसका भरपूर फ़ायदा उठाते हुए शुरू से ही आतिशी पारी खेलते रहे, वॉर्नर और मैक्सवेल ने 4.1 ओवर में ही 50 रनों की साझेदारी पूरी कर ली थी। हालांकि वॉर्नर को 28 रनों पर सचित्रा सेनानाएके ने क्लीन बोल्ड करते हुए श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई। वॉर्नर की विकेट गिरने का असर मैक्सवेल पर नहीं हुआ, मैक्सवेल ने महज़ 27 गेंदो पर अपना अर्धशतक पूरा कर डाला था। इसके बाद भी उनकी आतिशी पारी जारी रही और 49 गेंदो पर टी20 क्रिकेट का अपना पहला शतक लगा डाला था। मैक्सवेल का उस्मान ख़्वाजा (36) और ट्रैविस हेड (45) ने शानदार साथ निभाया, ग्लेन मैक्सवेल 65 गेंदो पर 145 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे और उनकी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन बना डाले जो अंतर्राष्ट्रीय टी20 का सबसे बड़ा स्कोर है। 264 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम पर दबाव शुरू से ही था, अपनी आख़िरी अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ खेल रहे तिलकरत्ने दिलशान (4) से उम्मीद थी लेकिन पहले ही ओवर में उन्हें मिचेल स्टार्क ने क्लीन बोल्ड कर दिया। दिलशान के आउट होने के बाद और बड़े स्कोर के दबाव में श्रीलंकाई पारी बिखर सी गई थी। श्रीलंका के 5 विकेट 95 रनों पर गिर चुके थे, हालांकि इसके बाद कप्तान दिनेश चंडीमल (58) और चमारा कापुगेदरा (43) ने मिलकर मेज़बान टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। तय ओवरो में श्रीलंका ने 9 विकेट खोकर 178 रन ही बनाए। टी20 इतिहास में श्रीलंका की ये सबसे बड़ी हार है ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज़ रहे उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की बीच दूसरा और आख़िरी टी20 9 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोर कार्ड ऑस्ट्रेलिया 263/4 (मैक्सवेल 145*, हेड 45) श्रीलंका 178/9 (चंडीमल 58, स्टार्क 3/26)