अंतर्राष्ट्रीय टी20 इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, खड़ा किया सबसे बड़ा स्कोर

विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल की शानदार शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। मैक्सवेल की 65 गेंदो पर नाबाद 145 रनों की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 263 रन बना डाले। टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था, जिन्होंने 2007 वर्ल्ड टी20 में केन्या के ख़िलाफ़ ये रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि टी20 इतिहास में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स के नाम अभी भी ये रिकॉर्ड दर्ज है। जिसकी बराबरी की है ऑस्ट्रेलियाई टीम ने, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल में पुणे वॉरियर्स के ख़िलाफ़ बनाया था 263 रन। आइए एक नज़र डाल लेते हैं अंतर्राष्ट्रीय टी20 में अब तक के 10 सबसे बड़े स्कोर पर:


#1 263/3 ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, 6 सितंबर 2016, पल्लेकेले
#2 260/6 श्रीलंका बनाम केन्या, 14 सितंबर 2007, जोहांसबर्ग
#3 248/6 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 29 अगस्त 2013, साउथंपटन
#4 245/6 वेस्टइंडीज़ बनाम भारत, 27 अगस्त 2016, फ़्लोरिडा
#5 244/4 भारत बनाम वेस्टइंडीज़, 27 अगस्त 2016, फ़्लोरिडा
#6 241/6 दक्षिण अफ़्रीका बनाम इंग्लैंड, 15 नवंबर 2009, सेंचुरियन
#7 236/6 वेस्टइंडीज़ बनाम दक्षिण अफ़्रीका, 11 जनवरी 2015, जोहांसबर्ग
#8 231/7 दक्षिण अफ़्रीका बनाम वेस्टइंडीज़, 11 जनवरी 2015, जोहांसबर्ग
#9 230/8 इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ़्रीका, 18 मार्च 2016, मुंबई
#10 229/4 दक्षिण अफ़्रीका बनाम इंग्लैंड, 18 मार्च 2016, मुंबई

इन आंकड़ों में हमने सिर्फ़ अंतर्राष्ट्रीय टी20 का ज़िक्र किया है, जबकि टी20 इतिहास की बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमे फ़िलहाल संयुक्त तौर पर नंबर-1 पर क़ायम हैं। श्रीलंका में टेस्ट सीरीज़ में हार के बाद कंगारुओं ने जिस अंदाज़ में वापसी की है, और वनडे सीरीज़ में 4-1 से मेज़बानों को शिकस्त दी और फिर टी20 में धमाकेदार अंदाज़ में आग़ाज़ किया है, वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का हार न मानने के जज़्बे को ज़ाहिर करने के लिए काफ़ी है। ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज़ में श्रीलंका के हाथो 0-3 से व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उनकी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 की जगह खिसक गई थी। ऑस्ट्रेलिया की इस हार के बाद हर तरफ़ से टीम की आलोचना शुरू बहो गई थी, लेकिन इस प्रदर्शन ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

Edited by Staff Editor