ऑस्ट्रेलियाई टीम मुंबई पहुंची, बस पर खुद सामान चढ़ाने के लिए खिलाड़ी हुए मजबूर

चार टेस्ट मैचों के लिए सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम मुंबई पहुंची। बता दें कि यह सीरीज़ 23 फरवरी से पुणे में शुरू होगी। जो भी हो लेकिन मेहमान टीम के हवाई अड्डे पर उतरने के बाद व्यवस्थाओं में अनियमितता नजर आई। उन्हें अजनबी छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चीजों से खुद ही डील करना पड़ा।

Ad

एयरपोर्ट पर उतरने के बाद होटल जाने वाली बस के लिए सामान संचालकों के अभाव में कंगारू खिलाड़ियों ने खुद ही इस काम को अंजाम तक पहुंचाया। उन्होंने अपने किट बैग्स को खुद ही बस में लोड किया। जबकि यह ज़िम्मेदारी परिवहन कंपनी या मेजबान बोर्ड की होती है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछला भारत दौरा 2012-13 में किया था जहां उन्हें 4-0 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस बार भी टीम इंडिया कुछ उसी अंदाज में प्रदर्शन कर रही है और यह टीम पिछले 19 टेस्ट मैचों में अविजित रही है। हाल ही में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के साथ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट में 208 रनों की जीत दर्ज की है। पिछले कुछ महीनों के दौरान कंगारू टीम ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। नवंबर 2016 में तीन टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद उन्होंने शानदार तरीके से वापसी करते हुए अपनी धरती पर पाकिस्तान को 3-0 से मात दी। पिछले बार सूपड़ा साफ होने वाली कंगारू टीम इस बार अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। पिछले कुछ वर्षों में उन्हें स्पिन खेलने में ख़ासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है और भारत के पास रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के रूप में दो विश्वस्तरीय स्पिनर हैं। इस दौरान कोहली और उनकी टीम अपने अविजित रथ को आगे ले जाने का प्रयास करते हुए एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम को सभी मैच हराने की ताक में होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला 23 फ़रवरी से पुणे में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट बेंगलुरु, तीसरा रांची और चौथा मैच धर्मशाला में खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications