ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ पेट कमिंस ने अपनी वापसी को एशेज़ सीरीज और विश्व कप के लिए बेहतर बताया है। आपको बता दें कि उनकी ऑस्ट्रेलियाई एकदिवसीय टीम में वापसी लगभग एक साल के बाद हुई है। पेट कमिंस को न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 दिसम्बर से शुरू होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ पेट कमिंस ने एक प्रेस वार्ता में कहा "अगले साल होने वाली एशेज़ सीरीज के लिए मैं अपना ध्यान केन्द्रित कर रहा हूँ, मैं अब टीम में वापसी कर चुका हूँ और यह मेरे लिए काफी अच्छा है, अब मुझे अपना बेहतर क्रिकेट दिखाना होगा जिस की बदौलत मैं ऑस्ट्रेलियाई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह को पक्की कर सकूं, इसके अलावा मुझे प्रथम श्रेणी क्रिकेट पर भी अपना ध्यान केन्द्रित करना होगा जिससे मेरा क्रिकेट बेहतर बना रह सके" इसके बाद तेज़ गेंदबाज़ ने बताया "हम सिडनी में क्रिकेट मैच खेलेंगे, और अगले साल जोश हेज़लवुड का जन्मदिन भी है, वह 8 जनवरी को 25 साल के हो जाएँगे, उनके लिए भी यह सीरीज बेहतरीन रहने वाली है, वह एक बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी हैं, उन्होंने पिछले कुछ दिनों से बहुत बेहतर क्रिकेट खेला है" "मेरे हिसाब से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले एकदिवसीय के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का तेज़ गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा रहेगा, जिसमे मेरे साथ जोश हेज़लवुड और मिचेल स्टार्क भी शामिल होंगे, मुझे उम्मीद है कि हम न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतर गेंदबाज़ी का नमूना पेश करेंगे और विपक्षी पर दबाव बनाएँगे": पेट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज़ गेंदबाज़ पेट कमिंस ने उम्मीद जताई है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करेगी। सीरीज का पहला मैच 4 दिसम्बर को सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसम्बर को केनबेरा में। जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 9 दिसम्बर को मेलबर्न में खेला जाएगा।