क्रैग मैकडरमट टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने के लिए बेताब

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ क्रेग मैकडरमट ने हाल ही में टीम इंडिया के नए मुख्य कोच पद के लिए आवेदन किया है। उन्होंने भारत की एक न्यूज़ वेबसाईट के हवाले से इस बात की जानकारी दी है, जहां कंगारू क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट के गुण देने की रुचि दिखाई है। बकौल, क्रैग मैकडरमट, "मैं भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनना चाहूँगा। भारत के युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट के गुण सिखाना चाहता हूँ।" उन्होंने कहा, "मेरे द्वारा इसके आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। भारत का मुख्य कोच बनने के लिए मैं काफी उत्साहित हूँ।" आपको बता दें कि मैकडरमट 2013-14 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य गेंदबाजी कोच रहे थे, जहां उनके कार्यकाल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा वह 2015 क्रिकेट विश्वकप में भी ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच रहे थे। इस विश्वकप के खिताब को कंगारू टीम ने अपने कब्ज़े में लिया था। पूर्व दिग्गज ने कहा, "लगभग एक साल से मैं क्रिकेट कोचिंग से काफी दूर रहा हूँ, लेकिन अब मैं इसके लिए वापसी करना चाहता हूँ।" उन्होंने कहा, "भारतीय क्रिकेट टीम के साथ वक़्त गुजारना काफी अच्छा रहेगा। इसके लिए मैं बहुत बेताब हूं।" आपको बता दें कि बीसीसीआई ने अब से कुछ समय पहले भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की थी, जिसके आवेदन की अंतिम तारीख 31 मई थी। इस बात की घोषणा बीसीसीआई के कार्यवाहक सचीव अमिताभ चौधरी ने की थी, वहीँ अब इसके लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी द्वारा आवेदन किया गया है। बता दें कि क्रैग मैकडरमट से पहले ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज टॉम मूडी भी टीम इंडिया के कोच बनने में रुचि दिखा चुके हैं। गौरतलब है कि इस समय टीम इंडिया के मुख्य कोच अनिल कुंबले हैं, जिनका करार इंग्लैंड में आयोजित चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद समाप्त हो जाएगा। इसके तहत नए कोच की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी।