ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए वर्तमान समय बिलकुल भी ठीक नहीं चल रहा है, जहां क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ACA) के बीच खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट की वजह से चल रहे विवाद की वजह से ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया था, वहीँ अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने अपने खिलाड़ियों को जॉब दिलाने के लिए भारत का रूख किया है। इससे पहले खबर थी कि 30 जून तक कॉन्ट्रैक्ट पर कोई फैसला नहीं आने की वजह से 250 से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेरोजगार हो चुके थे, जिसके बाद CAC और खिलाड़ियों ने मिल कर यह फैसला किया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन के एक आधिकारिक सूत्र ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ एक इन्टरव्यू में कहा, "भारत में मेरे आने का मकसद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए जॉब तलाश करना है। मुझे उम्मीद है कि हमारा यह कदम खिलाड़ियों के लिए कई व्यावसायिक अवसर पैदा करेगा, जिससे कंगारू खिलाड़ी आसानी से पैसा कमा सकते हैं।" सूत्र के मुताबिक, "अगर हम खिलाड़ियों और बोर्ड के लिए ऐसा करने में सक्षम होते हैं, तो यह हमारे लिए लाभकारी होगा।" ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रबंधक ने अपने वेतन विवाद के मामले को सुलझाने के लिए यह कदम उठाया है, वहीँ कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काफी समय से बेरोजगार चल रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ़्रीका दौरे से भी अपना नाम वापस ले लिया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के स्थान पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को आगामी त्रिकोणीय सीरीज के लिए शामिल किया गया था। इस सीरीज का आयोजन 26 जुलाई से किया जाना है, जिसमें तीनों ही देशों की ए टीमें शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के अलावा इस सीरीज में भारत की टीम शामिल है। त्रिकोणीय सीरीज का पहला मैच भारत ए और अफ़ग़ानिस्तान ए के बीच 26 जुलाई को प्रीटोरिया में खेला जाएगा। यह दौरा अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए सबसे पहला दक्षिण अफ़्रीकी दौरा होगा। इससे पहले अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा कभी नहीं किया है।