#4 शॉन टेट
अगर जेफ़ थॉमसन के बाद अगर ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज़ तर्रार गेंदबाज़ कोई उभरकर आया है तो वो है शॉन टेट। पूरे क्रिकेट करियर में वो विपक्षियों से ज़्यादा अपनी चोट से जूझते नज़र आए हैं। चोट के शिकार होने के बाद उन्हें टेस्ट और वनडे को अलविदा कहना पड़ा, लेकिन वो टी-20 में बने रहे। भले ही उनकी गेंदबाज़ी में धार थी, फिर भी वो ज़्यादा कमाल करने में नाकाम रहे। अगर वो ज़्यादा वक़्त तक क्रिकेट खेल पाते तो आज़ ज़्यादा कामयाब गेंदबाज़ होते। वो आईपीएल में भी खेले थे, लेकिन यहां भी वो दबदबा बनाने में नाकाम साबित हुए। राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलते हुए उन्होंने 4 सीज़न के 21 आईपीएल मैच में 8.11 की इकॉनमी रेट से 23 विकेट हासिल किए थे। उनमें हुनर और क़ाबिलियत की कोई कमी नहीं थी, फिर भी वो मौक़े का फ़ायदा उठाने में नाकाम साबित हुए। मार्च 2017 में टेट ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया।