#3 जॉर्ज बेली
कुछ ही खिलाड़ी इतने ख़ुशकिस्मत होते हैं जिनका करियर जॉर्ज बेली की तरह होता है। उन्होंने घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसकी बदौलत कंगारू टीम में उन्हें जगह मिली। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम की कप्तानी का भी मौक़ा मिला। उन्होंने ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है। भले ही उनमें हर तर की क़ाबिलियत मौजूद हो, फिर भी वो इंडियन प्रीमियर लीग में उतने लकी साबित नहीं हो पाए। आईपीएल में खेले गए 40 मैच में उन्होंने 24.55 की औसत और 121.87 के स्ट्राइक रेट से 663 रन बनाए थे। हांलाकि साल 2014 में बेली की मौजूदगी में किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने आईपीएल फ़ाइनल का सफ़र तय किया था। बेली ने भी इस सीज़न में अपनी टीम के लिए योगदान दिया था। हांलाकि फ़ाइनल में पंजाब टीम केकेआर से हार गई थी। जॉर्ज बेली आईपीएल की चेन्नई सुपरकिंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब और राइज़िंग पुणे सुपरजायंट टीम का हिस्सा रहे हैं। पिछले कुछ सालों में वो अपना जलवा दिखाने में नाकाम रहे, इसलिए उन्हें साल 2018 की आईपीएल नीलामी के दौरान एक भी ख़रीदार नहीं मिला।