#2 माइकल क्लार्क
माइकल क्लार्क किसी पहचान के मोहताज नहीं है, वो ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज़ तर्रार क्रिकेटर्स में से एक हैं। उनके पास बल्लेबाज़ी और कप्तानी का ज़बरदस्त हुनर मौजूद है, लेकिन नीली आंखों वाले इस कंगारू क्रिकेटर ने आईपीएल में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया था। साल 2012 के आईपीएल सीज़न में उन्हें पुणे वॉरियरर्स इंडिया टीम में शामिल किया था, लेकिन वो 6 मैच में 16.66 की औसत से महज़ 100 रन ही बना पाए थे। साल 2013 में वो दोबारा पुणे टीम में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन भारत के ख़िलाफ़ चौथे टेस्ट मैच में चोटिल होने की वजह से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। क्लार्क ने आईपीएल को इतना तवज्जो इस लिए नहीं दे पाए क्योंकि बतौर कप्तान उनके पास ऑस्ट्रेलियाई टीम की ज़िम्मेदारी थी और वो अंतरराष्ट्रीय करियर पर ज़्यादा ध्यान देना चाह रहे थे। 8 अगस्त 2015 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।