#1 रिकी पॉन्टिंग
रिकी पॉन्टिंग की जितनी तारीफ़ की जाए कम है। 17 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 27 हज़ार से ज़्यादा रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका औसत 51.85 और वनडे में 42.03 है। वो क्रिकेट के किसी भी फ़ॉर्मेट में खेलने के लिए तैयार रहते थे। 10 आईपीएल मैच में उन्होंने 10.11 की औसत से महज़ 90 रन बनाए थे। ‘पंटर’ के नाम से मशहूर इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कंगारू टीम को 2 बार वर्ल्ड कप दिलाया है। वो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 2 अर्धशतक लगाया है, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 98* था। साल 2008 में उन्होंने केकेआर की तरफ़ से आईपीएल में डेब्यू किया था, साल 2013 में वो मुंबई इंडियस के लिए खेले थे। इसके बाद साल 2015 और 2016 में वो मुंबई टीम के कोच बन गए थे। साल 2018 के आईपीएल में वो दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की कोचिंग करते हुए नज़र आएंगे। लेखक- तान्या रुद्र अनुवादक – शारिक़ुल होदा