Ad
साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में मैच जारी थी। गेंदबाज़ जोश हैज़लवुड ने केन विलियमसन के ख़िलाफ़ एलबीडब्ल्यू आउट की अपील की। अंपायर रानमोरे मार्टिनेज़ ने विलियमसन को नॉट आउट करार दिया। इसके बाद हैज़लवुड गुस्से में आ गए और तीसरे अंपायर को अपशब्द कह डाले। इसकी वजह से हैज़लवुड को 15 फ़ीसदी मैच फ़ीस का जुर्माना लगाया गया। हैज़वुड ने अपनी ग़लती मान ली थी।
Edited by Staff Editor