ऑस्ट्रलियाई तेज गेंदबाज एंड्रू टाई को आचार संहिता का उल्लंघन करने पर दोषी पाया गया

Rahul

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज एंड्रू टाई को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के कोड ऑफ़ कंडक्ट का उल्लंघन करने को लेकर दोषी पाया गया है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले टाई ने घरेलू मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर आपत्ति जताकर अंपायर का अपमान किया, जिसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कोड ऑफ़ कंडक्ट के आर्टिकल 2.1.3 के तहत दोषी करार दिया गया, टाई को साथ ही अंपायर के फैसले को लेकर असहमति जताने पर लेवल 1 का दोषी पाया गया। दरअसल यह मामला 21 नवंबर को ब्लैकटाउन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स पार्क में आयोजित टोयोटा फ्यूचर्स लीग में न्यू साउथ वेल्स मेट्रो के खिलाफ हुए मैच की पहली पारी का है, जब एक बल्लेबाज को अंपायर ने नॉटआउट दिया लेकिन टाई ने उनके फैसले का सम्मान न करते हुए खिलाफ मैदान पर गलत व्यवहार दर्शाया। इस घटना को लेकर मैच के रेफरी इयन थॉमस ने अंपायर की शिकायत को स्वीकार करते हुए, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को शिकायत दर्ज कराई। ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट बोर्ड ने इस घटना को कोड ऑफ़ कंडक्ट के खिलाफ पाकर टाई पर कार्यवाई की है। बोर्ड द्वारा दोषी पाए जाने के बाद एंड्रू टाई ने अपनी गलती स्वीकार की, जिसपर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी आगे किसी भी प्रकार की सुनवाई न करने का फैसला लिया है। खिलाड़ियों द्वारा अंपायर के फैसले को नकारने को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डीआरएस का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन घरेलू क्रिकेट में ऐसा कुछ नहीं, इसलिए गेंदबाज अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताते हुए नजर आते हैं। एंड्रू टाई ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलते हैं, उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 10 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेला था।