ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ डीन जोंस ने ग्लेन मैक्सवेल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के लिए कहा है कि उनको एक संरक्षक की ज़रुरत है। गौरतलब है कि मैक्सवेल अपने गलत व्यवाहर के कारण आजकल सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। आपको बता दें कि कुछ समय पहले ग्लेन मैक्सवेल ने अपने साथी खिलाड़ी मेथ्यू वेड पर एक तीखी टिप्पणी की थी जिसके कारण उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच से बाहर कर दिया गया था। उसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ डीन जोंस ने कहा "मुझे लगता है कि मेक्सवेल को एक संरक्षक की ज़रुरत है, जो उन्हें समझा बुझा सके" "उनको वाकई में एक संरक्षक की ज़रुरत है, जैसे कि माइक हसी या मार्क टेलर या फिर कोई और, जिससे कि मेक्सवेल खुलकर अपनी बात शेयर कर सकें, ठीक उसी तरह जैसा कि एक बच्चा अपने पिता के साथ घुलता मिलता है, और उसको जब वही पिता अपनी पीठ पर बैठाकर कहते हैं कि अब आपको आगे ऐसा करने की ज़रुरत है": डीन जोंस इसके बाद उन्होंने कहा "मुझे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आप जब तक किसी से इमानदारी से बात नहीं करते तब तक आप कामयाब नहीं हो सकते, उनको सबसे मिलना झुलना चाहिए और लोगों से बात करनी चाहिए, क्या वह इस पर काम कर रहे हैं?, 'मुझे लगता है कि हाँ, वह इस विषय पर ज़रूर काम कर रहे हैं, उनको घरेलू क्रिकेट में कुछ रन भी बनाने की ज़रुरत है" इसके साथ ही उन्होंने मिचेल मार्श के बारे में कहा " मुझे लगता है कि पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए मिचेल मार्श ही बेहतर हैं, हालाँकि पहले एकदिवसीय में ट्रेविस हेड ने शानदार पारी खेली थी, लेकिन मेरे हिसाब से उनको अभी और सुधार करने की ज़रुरत है" ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीन मैचों की सीरीज का पहला एकदिवसीय मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 68 रनों से जीता था।