ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टैट आधिकारिक रूप से प्रवासी भारतीय बन गए हैं। उन्होंने भारतीय मॉडल मशरूम सिंघा से शादी रचाई है। वे राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 2010 में मशरूम से मिले थे और विवाह से पहले दोनों चार वर्ष तक एक-दूसरे को डेट करते रहे। भारतीय लड़की से शादी के बाद टैट को यहां का पासपोर्ट मिल गया था इसलिए वे एक प्रवासी भारतीय नागरिक कहलाए क्योंकि भारतीय संविधान दोहरी नागरिकता प्रदान करने की अनुमति नहीं देता। संविधान के अनुसार "भारतीय सरकार उन प्रार्थियों को प्रवासी भारतीय नागरिक बना सकता है जिनकी पत्नी या पति विदेश से ताल्लुक रखने वाले हों, उन्हें 1955 के सेक्शन 7A के तहत रजिस्टर किया जा सकेगा। शादी के बाद सम्बन्ध कम से कम दो वर्ष निरंतर बने रहने वाले आवेदन करने के लिए योग्य हैं" शॉन टैट के पास अब भारतीय पासपोर्ट है तो सवाल यह है कि क्या वे भारतीय टीम की ओर से खेल सकते हैं या नहीं। इसका उत्तर नहीं है। आईसीसी के नियमों के अनुसार एक खिलाड़ी को अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के चार वर्षों बाद दूसरे देश से खेलने की अनुमति है। टैट ने अंतिम बार ऑस्ट्रेलिया के लिए जनवरी 2016 में क्रिकेट खेला था। इस हिसाब से वे 2020 में भारत की ओर से खेलने के लिए योग्यता प्राप्त कर लेंगे।
दुनिया के सबसे अधिक तेज गेंदबाजों में टैट का नाम भी आता है। 2005 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने के बाद इस खिलाड़ी को काफी चोटों से गुजरना पड़ा। उनकी निरंतरता में कमी के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम से कई बार उन्हें अन्दर-बाहर होना पड़ा। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया से आने वाले टैट ने दो टेस्ट, 21 वैन-डे और 35 टी20 मैचों में कंगारू टीम का प्रतिनिधित्व किया है और सभी को मिलाकर 91 विकेट चटकाए हैं। 2007 में विश्वकप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी वे हिस्सा रह चुके हैं। 2008 में टैट ने 4 वर्षों के लिए क्रिकेट से दूर जाने का फैसला किया था लेकिन बाद में उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास से पहले टी20 करियर के लिए मैदान पर वापसी की।