आईपीएल (IPL) के दूसरे चरण में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को एनओसी मिल गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सभी टॉप प्लेयर्स को आईपीएल के लिए एनओसी जारी कर दी है जिससे उनके दुनिया के सबसे बड़ी टी20 टूर्नामेंट में खेलने का रास्ता साफ हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के साथ टी20 ट्राई सीरीज में हिस्सा लेना था लेकिन अब इसे रिशेड्यूल किया जा सकता है।
कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2021 को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। अब आईपीएल के बचे हुए मुकाबले 19 सितंबर से यूएई में होंगे। यूएई में आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी वहीं होगा। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होगा। इसीलिए कई देशों के खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेना चाहते हैं। आईपीएल में खेलने की वजह से टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियां काफी अच्छे से हो सकेंगी।
रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने का किया था समर्थन
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को आईपीएल में हिस्सा लेना चाहिए।
रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन से एसईएन रेडियो पर बातचीत के दौरान कहा था "जिन खिलाड़ियों ने 3-4 महीने से क्रिकेट नहीं खेला है उन्हें लय में आने के लिए वर्ल्ड के बेस्ट प्लेयर्स के खिलाफ खेलने की जरूरत है। इसमें कोई शक नहीं है कि दुनिया की सबसे मजबूत टी20 लीग में खेलकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए वो बेस्ट तैयारी कर सकते हैं। दुनिया के सभी दिग्गज खिलाड़ी वहां पर मौजूद होंगे। मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा क्योंकि मुझे दिल्ली कैपिटल्स में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की जरूरत है।"
आपको बता दें कि आईपीएल के सेकेंड फेज की शुरूआत चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले के साथ होगी और यह मैच दुबई में खेला जाएगा। लीग चरण के मैचों की समाप्ति 8 अक्टूबर तक हो जाएगी। इसके बाद 10 अक्टूबर से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होंगे और 15 अक्टूबर को फाइनल मैच के साथ टूर्नामेंट की समाप्ति हो जाएगी।