भारत-ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के ज्यादा लंबा खिंचने से खुश नहीं हैं ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता मार्क वॉ

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और वर्तमान चयनकर्ता मार्क वॉ ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के ज्यादा लंबे होने की वजह से खुश नहीं हैं। उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया का ये दौरा काफी लंबा खिंच गया है। गौरतलब है ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज और 3 मैचों की टी20 श्रृंखला खेलने भारत आई थी। उसने अपना पहला मैच 17 सितंबर को खेला था, जबकि आज हैदराबाद में इस दौरे का आखिरी मैच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ मार्क वॉ भी इस समय भारत में ही हैं और उनका मानना है कि अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण एशेज सीरीज से पहले खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में होना चाहिए था ताकि उन्हे पर्याप्त आराम मिल सके। स्काई स्पोर्ट्स रेडियो से बातचीत में मार्क वॉ ने कहा कि मुझे ये कहना पड़ रहा है कि इस समय खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलिया से बाहर रहना ठीक नहीं है। भारत का ये दौरा लंबा खिंच गया है और अच्छा होता अगर ये दौरा एक या दो हफ्ते पहले ही खत्म हो जाता। उन्होंने आगे कहा कि चोट की वजह से कप्तान स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं। इसके अलावा पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क भी ऑस्ट्रेलिया में ही हैं। इससे टीम को काफी फायदा होगा। मार्क वॉ ने कहा कि ' घर पर इन खिलाड़ियों को थोड़ा ब्रेक मिल सकेगा। जिसके बाद ये पूरी तरह से टेस्ट क्रिकेट पर फोकस कर सकेंगे और उसके बाद एशेज सीरीज पर भी।

हालांकि मार्क वॉ ने ये भी कहा कि सभी खिलाड़ी इन दिनों ज्यादा ट्रैवल करने और खेलने के आदी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में सभी आठों मैच अलग-अलग जगहों पर खेले गए हैं। इसलिए खिलाड़ियों को काफी ज्यादा यात्रा करना पड़ा। लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने काफी अच्छे तरीके से खुद को ढाला। आपको बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 श्रृंखला का आखिरी मैच आज शाम 7 बजे से हैदराबाद में खेला जाएगा। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का समापन हो जाएगा।