IPL 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को मिली गुड न्यूज, धाकड़ खिलाड़ी हुआ फिट; बल्ले से लगाएगा गेंदबाजों की क्लास

Australia v India: Super Eight - ICC Men
भारत के खिलाफ मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए मिचेल मार्श

Mitchell Marsh fit for IPL 2025: आईपीएल 2025 के शुरू होने में अभी कुछ समय बाकी है लेकिन उससे पहले सभी फ्रेंचाइजी की नजर अपने उन खिलाड़ियों पर है, जो इंजरी से जूझ रहे हैं। कई खिलाड़ी चोटिल होने के कारण शुरूआती कुछ मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे लेकिन इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक अच्छी खबर आई है आईपीएल के इस सीजन के लिए लखनऊ की टीम में शामिल मिचेल मार्श को बैक इंजरी के बावजूद बतौर बल्लेबाज भारत में होने वाले टी20 लीग के लिए फिट करार दे दिया गया है, जो LSG के लिए एक राहत की बात है।

Ad

IPL 2025 में बल्लेबाज के रूप में खेलने के लिए फिट हुए मिचेल मार्श

मिचेल मार्श के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं रहे। मार्श श्रीलंका के वनडे दौरे के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी से भी कमर के निचले हिस्से में दर्द और अन्य समस्या के कारण बाहर हो गए थे। इसके कारण वह घरेलू सीजन से भी बाहर हो गए थे। मार्श ने फरवरी की शुरुआत में एक बैक विशेषज्ञ से मुलाकात की और समस्या को सुलझाने के लिए आराम की अवधि बिताई। उन्होंने हाल के हफ्तों में बल्लेबाजी शुरू कर दी है और उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए केवल बल्लेबाज के रूप में आईपीएल खेलने की अनुमति दी गई है और वह अपनी नई फ्रेंचाइजी के लिए शीर्ष क्रम में एक प्रभाव खिलाड़ी के रूप में भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

Ad

मिचेल मार्श को पिछले सीजन के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था। इसके बाद सऊदी अरब के जेद्दाह में हुए मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मार्श को 3.4 करोड़ की कीमत में खरीदा था। मार्श अपने बल्ले से तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और उन्हें टॉप ऑर्डर में अहम भूमिका सौंपी जा सकती है।

ऋषभ पंत की कप्तानी में नजर आएगी LSG

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स नए कप्तान ऋषभ पंत की लीडरशिप में खिताब जीतने के लिए उतरेगी। पंत को लखनऊ की टीम ने आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा प्लेयर बनाते हुए 27 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा था। इस बार के सीजन में एलएसजी अपना पहला मैच 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से खेलेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications