बांग्लादेश दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में जैक्सन बर्ड को शामिल किया गया है। उन्हें चोटिल जेम्स पैटिनसन की जगह शामिल किया गया है। उनकी पीठ में सूजन की वजह से सीरीज से बाहर होना पड़ा है। पिछले 24 घंटों में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण को दूसरा झटका लगा है।इससे पहले मिचेल स्टार्क भी बाहर हो चुके हैं।
लम्बे समय से चली आ रही पांव की चोट के चलते स्टार्क पूरी तरह ऊबरने में नाकाम हो गए और उन्हें बाहर होना पड़ा है। स्टार्क की जगह लेग स्पिनर मिचेल स्वेप्सन को टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में तीन फ्रंटलाइन तेज गेंदबाज हैं, इनमें जैक्सन बर्ड, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस हैं।
जैक्सन ने अंतिम टेस्ट पिछले वर्ष दिसम्बर में पाकिस्तान के के विरुद्ध मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला था। भारत दौरे पर उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टीम में चुना गया था लेकिन अंतिम ग्यारह में शामिल नहीं किया जा सकता था। 22 और 23 अगस्त को फतुल्ला में एक दो दिवसीय अभ्यास मैच के साथ कंगारू टीम बांग्लादेश दौरे का आगाज करेगी।
दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 27 अगस्त से मीरपुर में शुरू होगा। काफी समय से खिलाड़ियों के संगठन की बोर्ड से वेतन विवाद के कारण इस सीरीज पर संशय बना हुआ था। बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच चले इस विवाद के चलते ही ऑस्ट्रेलिया 'A' का दक्षिण अफ्रीका दौरा भी रद्द हो गया था। इसके बाद अफगानिस्तान की टीम को त्रिकोणीय सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका बुलाया गया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों को रेवन्यू में 30 फीसदी तक देने का समझौता किया है। तीन दिन पहले ही इस विवाद का निपटारा हुआ है इसके बाद बाद इस सीरीज को हरी झंडी मिली है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, एश्टन एगर, हिल्टन कार्टराइट, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकोंब, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लायन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट रेनशॉ, मिचेल स्वेप्सन, जैक्सन बोर्ड.