आक्रामक और उतार-चढ़ाव भरी सीरीज के बाद ऐसा लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ कुछ मन की शांति चाहते हैं। इसलिए मेहमान देश की पूरी टीम समय निकालकर बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से मिलने पहुंची। उनसे मुलाक़ात के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा " हर इंसान की करुणा और एकता के लिए जरुरी है। दलाई लामा जैसे प्रतिष्ठित आदमी से ऐसा कुछ सुनना बहुत अच्छी लगा। स्मिथ ने बताया कि उन्होंने लामा से इंसोम्निया के बारे में पूछा था और उम्मीद है कि उनके उत्तर से उनके शयन प्रारूप में अनियमितता दूर होगी। 27 वर्षीय स्मिथ के अनुसार "मैंने उन्हें सोने से सम्बंधित एक सवाल पूछा था और उन्होंने मेरी मदद करते हुए आशीर्वाद दिया। हम सभी ने एक साथ नाक झूकाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मुझे अगले पांच वर्षों के दौरान सोने में की समस्या में बहुत मदद मिलेगी।" क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार स्टीव स्मिथ लम्बे समय से नींद लेने में समस्या से ग्रसित रहे हैं। वे मौजूदा भारत दौरे में भी इसको लेकर काफी संघर्ष कर रहे हैं तथा हर शाम 4 घंटे से अधिक नहीं सो पाते। उल्लेखनीय है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अभी चौथे टेस्ट के लिए धर्मशाला में है जो 25 फ़रवरी से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ मैदान पर खेला जाना है। स्मिथ और उनकी टीम के कुछ सदस्य 6 किमी। दूर मैकलियोड गंज के लिए रोड़ ट्रिप पर चले गए और तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा से भी मुलाक़ात कर अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया। दलाई लामा से मुलाक़ात के बाद स्मिथ काफी विश्वास से लबरेज नजर आ रहे हैं और उन्हें अपनी नींद की समस्या से छुटकारे के अलावा निर्णायक चौथे टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन की भी उम्मीद है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच पुणे में हुआ था जिसे मेहमान टीम ने जीता, वहीँ बेंगलुरु में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ने विजय प्राप्त कर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। तीसरा मैच रांची में खेला गया था जो ड्रॉ समाप्त हुआ था ऐसे में कहा जा सकता है कि धर्मशाला टेस्ट फाइनल मैच होगा।