पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस समय डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की सख्त जरूरत है। स्मिथ और वॉर्नर के ऊपर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में बॉल टैंपरिंग के कारण एक साल का प्रतिबंध लगा हुआ है। वॉर्न ने फॉक्स स्पोर्ट्स न्यूज के साथ बातचीत में कहा, "मेरे हिसाब से वो दोनों वापस आएंगे, हमें उनकी सख्त जरूरत है। मौजूदा दौर की ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऊपर गौर किया जाए, तो हमारी बल्लेेबाजी काफी कमजोर है, इसी वजह से हमें उनकी जरूरत है। वो 12 महीने की सजा के बाद एक बार टीम में वापसी करेंगे और पहले से बेहतर नजर आएंगे। मेरे हिसाब से किसी भी बल्लेबाज ने इस वक्त मौके का फायदा नहीं उठाया और अभी भी टीम में काफी जगह खाली है।" स्मिथ और वॉर्नर को बैन किए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ उनके घर में एकदिवसीय सीरीज खेली, जहां उन्हें 0-5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। पूरे दौरे पर टीम की बल्लेबाजों ने काफी निराश किया था। इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी करने वाले टिम पेन से भी वॉर्न ज्यादा खुश नजर नहीं आए। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टिम पेन की कप्तानी में सभी 6 मुकाबले(इंग्लैंड में 5 एकदिवसीय और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट) हारे हैं। वॉर्न ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया को अपनी सबसे मजबूत टीम को चुनना चाहिए और उसके बाद टीम के कप्तान और उपकप्तान का चयन होना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि हमें पहले कप्तान को चुनना चाहिए और उसके इर्द-गिर्द टीम को चुनना चाहिए।" ऑस्ट्रेलिया टीम को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलनी है। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजर इस समय अगले साल होने वाले विश्वकप के ऊपर होगी। निश्चित ही वॉर्नर और स्मिथ की वापसी से कंगारू टीम को मजबूती मिलेगी। स्मिथ और वॉर्नर इस समय दोनों कैरिबियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। इससे पहले इन दोनों खिलाड़ियों ने कनाडा में हुई टी20 लीग में भी शिरकत की थी।