ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारतीय महिलाओं को दूसरे वनडे मैच में अंतिम गेंद पर 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली। पहले खेलते हुए भारत ने 7 विकेट पर 274 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 275 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसके बाद भारत की तरफ से बेहतरीन शुरुआत देखने को मिली। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी निभाई। वर्मा 22 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद मिताली राज 8 रन बनाकर रन आउट हो गईं। यास्तिका भाटिया भी नहीं टिक पाईं और 3 रन के स्कोर पर चलती बनीं। इस समय कुल स्कोर 3 विकेट पर 95 रन हो गया था। यहाँ से मंधाना और ऋचा घोष ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई। मंधाना फिफ्टी जड़ने के बाद भी अच्छा खेल रही थीं लेकिन 86 रन बनाकर चलती बनीं। ऋचा घोष भी कुछ देर में 44 रन के निजी स्कोर पर आउट हुईं। दीप्ति शर्मा ने 23 पूजा वस्त्राकर ने 29 और झूलन गोस्वामी ने नाबाद 28 रन बनाकर भारत का स्कोर 7 विकेट पर 274 रनों तक पहुँचाया। तहलिया मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एलिसा हीली बिना खाता खोले आउट हो गई। कुछ देर बाद ही मेग लैनिंग, एलिस पेरी और एश्ले गार्डनर के विकेट भी गिर गए और स्कोर 4 विकेट पर 52 रन हो गया। यहाँ से बेथ मूनी और तहलिया मैक्ग्रा ने पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। मैक्ग्रा 74 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद मूनी का साथ निभाने निकोला कैरी मैदान पर आईं और एक बार फिर से बेहतरीन साझेदारी हुई। इस बीच मूनी ने अपना शतक भी पूरा कर लिया। भारतीय टीम के पास जीतने के कई मौके आए लेकिन हर बार मौकों को गंवाते देखा गया। भारत की फील्डिंग इस तरह की रही कि विपक्षी बल्लेबाज एक रन को भी दो में बदल रहीं थी। अंतिम गेंद तक मैच रोमांचक हो चला था। अंतिम गेंद पर 3 रन चाहिए थे और निकोला के सामने झूलन गोस्वामी गेंदबाजी कर रही थीं। निकोला के शॉट को शॉर्ट स्क्वेयर लेग पर कैच कर लिया गया लेकिन अम्पायरों ने तीसरे अम्पायर से पूछा और यह बीमर के रूप में नो बॉल दी गई। हालांकि ऐसा लग रहा था कि बल्लेबाज झुकी हुई हैं और नो बॉल नहीं है। अंत में अंतिम गेंद पर ऑस्ट्रेलिया ने दो रन लेकर 5 विकेट पर 275 रन बनाकर मैच जीत लिया। मूनी ने नाबाद 125 और निकोला ने नाबाद 39 रन बनाए।