आईसीसी महिला विश्वकप के 25वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ़्रीकी महिलाओं को 59 रनों से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 48.3 ओवरों में 269 रन बनाए, जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 210 रन बनाए। कंगारू टीम की ओर से बोल्टन ने सर्वाधिक 79 रन बनाए। सुने लुअस ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 5 विकेट झटके। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसे उनकी ओपनर बल्लेबाजों से सही साबित करते हुए पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। मूनी ने 53 और बोल्टन ने 79 रन बनाए। निकर्क ने हैंस को अपनी ही गेंद पर आउट करते उए खाता भी खोलने का मौका नहीं दिया। इसके बाद पेरी ने लुअस की गेंद पर कैप को कैच थमाने से पहले 55 रनों की पारी खेली। निचले क्रम से ब्लैकवेल और हिली ने धीरे-धीरे स्कोर बढ़ाते हुए ऑस्ट्रेलिया का कुल योग 269 रन तक पहुंचा दिया लेकिन उनकी टीम पूरे ओवर खेले बिना ही आउट होकर चलती बनी। लुअस ने 67 रन देकर 5 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनकी ओपनर बल्लेबाज लिजेल ली को जोनासेन ने हैंस के हाथों महज 9 रन के निजी योग पर चलता किया, इस समय टीम का कुल स्कोर 32 रन था। इसके बाद चेटी (31) और वॉलवार्ट (71) ने मिलकर कुछ संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी कर दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों को बरकरार रखा। इन दोनों के आउट होने के बाद प्रीज और कैप ने छोटी-छोटी साझेदारियां करने का प्रयास जारी रखा लेकिन बढ़ती हुई रन रेट दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छी खबर नहीं रही और पूरी टीम निर्धारित 50 ओवर खेलने के बावजूद महज 2010 रन ही बना सकी और 59 रनों से मैच गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोनासेन, पेरी और हैंस ने 2-2 विकेट झटके। पेरी को ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: 269/10 (बोल्टन 79, लुअस 67/5) दक्षिण अफ्रीका महिला टीम: 210/10 (वॉलवार्ट 71, हैंस 12/2, जोनासेन 40/2)