भारत के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का ऐलान

भारत के खिलाफ मार्च में होने वाले एकदिवसीय और टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कप्तान मेग लैनिंग होंगी और भारत दौरे से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगी। वो लगभग 7 महीने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगी। वहीं ऑलराउंडर सोफी मोलिन्युक्स और निकोला कैरे को पहली बार टीम में शामिल किया गया है वो भारत दौरे पर अपना पहला मैच खेल सकती हैं। हालांकि टीम की दो अहम खिलाड़ी चोट की वजह से इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। ऑलराउंडर तहलिया मैक्ग्रा और तेज गेंदबाज लॉरेन चीटल को चोट लगी है और उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की एशेज सीरीज जीत में मैक्ग्रा ने अहम योगदान दिया था और वुमेंस बिग बैश लीग में भी वो काफी अच्छी लय में दिख रही थीं। हालांकि वुमेंस नेशनल क्रिकेट लीग के फाइनल राउंड के दौरान उन्हें दर्द महसूस हुआ और स्कैन में चोट ज्यादा गहरी नजर आई। ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 मार्च को भारत रवाना होगी। 6 और 8 मार्च को मुंबई में वो दो वॉर्म अप मैच खेलेगी। इसके बाद टीम बड़ौदा रवाना हो जाएगी जहां 12 मार्च से 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत होगी। एकदिवसीय सीरीज के बाद टीम वापस मुंबई आ जाएगी जहां पर टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला खेली जाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा टी20 त्रिकोणीय सीरीज में तीसरी टीम इंग्लैंड की होगी। इसकी वजह से इस सीरीज के काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय टीम इस प्रकार है: मैग लैनिंग (कप्तान), रसेल हेन्स (उपकप्तान), निकोल बोल्टन, निकोला कैरे, एश्ले गार्डनर, अलिसा हीली (विकेटकीपर), जेस जोनासन, सोफी मोलिन्युक्स, बेथ मूने, एलिसा पेरी, मेगन शट, बेलिंदा वकारेवा, एलिसी विलानी, अमादा जेड वेलिंग्टन टी20 टीम इस प्रकार है: मैग लैनिंग (कप्तान), रसेल हेन्स (उपकप्तान), निकोल बोल्टन, निकोला कैरे, एश्ले गार्डनर, अलिसा हीली (विकेटकीपर), जेस जोनासन, डेलिसा किमिंस, सोफी मोलिन्युक्स, बेथ मूने, एलिसा पेरी, मेगन शट, नाओमी स्टैलेनबर्ग, लिसी विलानी, अमादा जेड वेलिंग्टन।