बड़ौदा में आईसीसी महिला चैम्पियंशिप में
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने पहले मुकाबले में
भारतीय महिलाओं को 8 विकेट के बड़े अंतर से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त प्राप्त कर ली है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 200 रन पर आउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 32.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की निकोल बॉल्टन ने नाबाद शतक जमाया।
मिताली राज की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाल रही हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन यह सही साबित नहीं हुआ। 38 रन के कुल स्कोर पर स्मृति मन्धाना (12) गार्डनर का शिकार हुईं। इसके बाद रोड्रिग्ज भी एक रन बनाकर चलती बनीं। कुछ देर बाद हरमनप्रीत कौर भी 9 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद दो और विकेट गिरकर भारत का स्कोर 5 विकेट पर 87 रन हो गया। निचले क्रम में सुषमा वर्मा ने 41 और पूजा वस्त्राकर ने 51 रन बनाकर टीम का सम्मान बचाते हुए कुल स्कोर 200 रन पहुंचाया। नौवें नम्बर पर अर्धशतक जमाने वाली पूजा पहली महिला खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोनासेन ने 4 और वेलिंग्टन ने 3 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की ताबड़तोड़ शुरुआत रही। ओपनर बल्लेबाज बॉल्टन और हिली ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। हिली 38 रन बनाकर शिखा पांडे की गेंद पर वेदा कृष्णमूर्ति के हाथों कैच हुईं। इसके बाद लैनिंग ने भी 33 रनों की उपयोगी पारी खेल स्कोरबोर्ड में अपना योगदान दिया। वे रनआउट होकर पवेलियन गईं। एलिस पेरी ने अंत में 25 रन बनाए और निकोल बॉल्टन ने शानदार शतक जमाकर टीम को 8 विकेट से बड़ी जीत दिलाई। भारत की तरफ से शिखा पांडे को एक विकेट मिला। निकोल बॉल्टन को शतकीय पारी खेलने के कारण मैच की श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
भारतीय महिला टीम: 200/10 (पूजा वस्त्राकर 51, जोनासेन 30/4)
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: 202/2 (निकोल बॉल्टन 100*, शिखा पांडे 38/1)
Published 12 Mar 2018, 15:38 IST