ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर उंगली की चोट के कारण वेस्ट-इंडीज में चल रही ट्राई सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। उन्हें यह चोट साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए लगी।
ऑस्ट्रेलियन टीम के डॉक्टर गेओफ्रे वेराल ने कहा हैं कि वॉर्नर की रिकवरी इस बात पर निर्भर करेगी कि उन्हें सर्जरी की जरूरत हैं की नहीं। अगर उन्हें सर्जरी की जरूरत पड़ी तो, जुलाई में होने वाले श्रीलंका के दौरे के लिए टीम में जगह बनाना उनके लिए मुश्किल हो जाएगा।
वेराल ने कहा, "उनके एक्स-रे के मुताबिक उनके बाए हाथ की उंगली के ऊपरी हिस्से की हड्डी टूट गई हैं। हमें देखना होगा कि उन्हें सर्जरी की जरूरत पड़ती हैं या नहीं, अगर इसकी जरूरत ना पड़ी तो, वो मैदान में 2 से 6 हफ्तों के बीच में वापसी कर सकते हैं"।
टीम के अन्तरिम कोच जस्टिन लैंगर ने अभी भी फैसला नहीं किया हैं कि वॉर्नर के कवर के तौर पर किसी को बुलाना हैं या नहीं। वॉर्नर का इस सीरीज़ में प्रदर्शन शानदार रहा है, वो इस सीरीज़ में अब तक 1 शतक और 1 अर्ध शतक लगा चुके हैं।
वॉर्नर ने कहा, "जिस फॉर्म में मैं इस समय हूँ, यह निराशाजनक हैं कि मुझे कुछ टाइम तक इस खेल से दूर रहना पड़ेगा, लेकिन इसमे भी कुछ अच्छी चीजें देखने वाली हैं। चाहे यह छोटा ब्रेक हो या बड़ा, यह मुझे मौका देगा एक बार फिर से तरो-ताज़ा होने का और इसके साथ ही मैं अपनी फैमिली के साथ थोड़ा वक़्त बिता सकता हूँ"।
लैंगर ने कहा, "वॉर्नर का बाहर होना टीम के लिए दोहरा झटका हैं, क्योंकि एक तो वो शानदार फॉर्म में हैं और दूसरा उनका रवैया मैदान में, उससे टीम को काफी मजबूती मिलती हैं। लेकिन हमने पहले भी कहा हैं कि टीम की सफलता में हर एक सदस्य का बराबर योगदान हैं"।
" टीम के जो खिलाड़ी शुरुआती 11 में शामिल नहीं हैं, मैंने हमेशा उन्हें प्रोत्साहन देता रहता था कि तुम सबको तैयार रहना चाहिए, तुम्हारी बारी कभी भी आ सकती हैं। वॉर्नर के चोटिल होने के कारण अब उनमें से किसी एक को मौका मिलेगा"।
वॉर्नर के बाहर होना टीम के लिए काफी नुकसान दायक हैं, क्योंकि वो इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं। उन्होने इस साल खेली 9 पारियों में 63.87 की औसत से 511 रन बनाए हैं। वॉर्नर ने अपनी फॉर्म इस आईपीएल में जारी रखी, जहां उन्होने टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाए, उन्होने इस साल 848 रन बनाए और उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली ही रहे। उनकी इसी प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदरबाद ने इस साल आईपीएल का खिताब अपने किया।
वॉर्नर के बाहर होने का मतलब यह हैं कि उस्मान ख्वाजा, एरोन फिच के साथ पारी की शुरुआत करेंगे और ग्लेन मैक्सवेल टीम में वापिस आएंगे।
लेखक- श्रीहरी, अनुवादक- मयंक महता
Published 13 Jun 2016, 11:29 IST