Ad
साल 2010-11 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एशेज में बड़े शानदार तरीके से हराया था। इंग्लैंड ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 1986/87 में हराया था। ब्रिस्बेन में पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद इंग्लैंड ने एडिलेड टेस्ट में 71 रन की जीत हासिल की। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 267 रन कर बड़े अंतर से हराया। उसके बाद इंग्लैंड ने चौथा और पांचवा टेस्ट मैच आराम से जीत लिया। चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम 98 रन पर आलआउट हो गयी। जिसके बाद ट्रॉट ने 168 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को 1 पारी और 157 रन की जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। पांचवे टेस्ट में इंग्लिश टीम ने एक पारी 83 रन से जीत हासिल की। इस मैच में कुक, बेल और मैट प्रायर ने शतक बनाया था।
Edited by Staff Editor