4 साल पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसी के घर में दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने मात दिया था। उस समय ग्रीम स्मिथ प्रोटीज टीम की अगुवाई कर रहे थे। पहले दो टेस्ट ब्रिसबेन और एडिलेड में काफी रोमांचक होने के बावजूद ड्रॉ हो गये थे। जिसमें दूसरे टेस्ट में फाफ डु प्लेसी ने 376 गेंदों में 110 रन की मैराथन पारी खेली थी। साथ ही डीविलियर्स ने 220 गेंदों में मात्र 33 रन बनाये थे। दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने 148 ओवर में 8 विकेट पर 248 रन बनाये थे। इस टेस्ट को बचाने के बाद अफ़्रीकी टीम ने तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। पर्थ में हुए इस मैच में पहली पारी में प्रोटीज ने 225 और ऑस्ट्रेलिया ने 163 रन बनाये थे। उसके बाद हाशिम अमला और डीविलियर्स के क्रमश: 196 और 169 रन की पारी से प्रोटीज ने 569 रन बनाये। 632 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 322 रन पर आलआउट हो गयी। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने एक यादगार सीरीज अपने नाम की।