दक्षिण अफ़्रीका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से शॉन मार्श और जेम्स फ़ॉक्नर बाहर

दक्षिण अफ़्रीका दौरे पर जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को झटका लगा है, हरफ़नमौला खिलाड़ी जेम्स फ़ॉक्नर और शॉन मार्श दौरे से बाहर हो गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ शॉन मार्श और दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर जेम्स फ़ॉक्नर चोटिल हो गए थे, लिहाज़ा वह इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख़्वाजा को शॉन मार्श की जगह टीम में शामिल किया है, जबकि जेम्स फ़ॉक्नर की जगह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में किसी और को नहीं बुलाया गया है। यानी कंगारू टीम अब 15 की जगह 14 सदस्यीय दल की हो गई है। शॉन मार्श को श्रीलंका दौरे पर उंगली में चोट आ गई थी, शुरुआत में उन्हें टीम में शामिल किया गया था। लेकिन एक्सरे में पता चला कि उनकी उंगली टूट गई है, जिस वजह से अब मार्श इस दौरे से बाहर हो गए हैं। जेम्स फ़ॉक्नर को गुरुवार को प्रैक्टिस के दौरान चोट आ गई थी। उन्हें क़रीब एक महीने का आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के फ़िज़िय़ो डेविड बिकली ने कहा, ''शॉन की उंगली के बीच की हड्डी टूट गई है, जिस वजह से वह टीम के साथ नहीं हो सकते। हमने फ़ैसला लिया है कि दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में वह नहीं खेलेंगे।'' ''जेम्स फ़ॉक्नर को पिंडली के नीचे चोट आई है, सिडनी में प्रैक्टिस के दौरान उन्हें ये चोट लगी। उन्हें तीन से चार हफ़्तों तक टीम से बाहर रहना होगा, जिसका मतलब हुआ कि वह भी दक्षिण अफ़्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं।'' : डेविड बिकली ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के बीच 5 मैचो की सीरीज़ 30 सितंबर से सेंचुरियन में शुरू होगी, उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 27 सितंबर को आयरलैंड के ख़िलाफ़ एकमात्र वनडे अंतर्राष्ट्रीय खेलना है। ऑस्ट्रेलिया के अलावा दक्षिण अफ़्रीका को भी आयरलैंड के ख़िलाफ़ वनडे मुक़ाबला खेलना है। दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ खेलने के बाद अपने घर में ही नवंबर में कंगारुओं को प्रोटियाज़ की टेस्ट मैच की मेज़बानी करनी है।

Edited by Staff Editor