ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स यूनियन में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रोफ्ट पर लगे एक साल के बैन को कम करने की मांग की है। उनका कहना है कि तीनों खिलाड़ियों को बॉल टैंपरिंग के लिए जो सजा दी गई है वो काफी ज्यादा है, इसलिए इस बैन को कम किया जाना चाहिए।
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ग्रेग डायर ने सिडनी में मीडिया से बातचीत में ये बाते कहीं। उन्होंने कहा कि हमने इस बैन पर पुनर्विचार की मागं की है। हमने कहा है कि इस प्रतिबंध को कम किया जाए। इसके अलावा खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलनी की इजाजत और पहले मिले। हालांकि खिलाड़ियों के पास अपनी सजा के खिलाफ गुरुवार तक अपील करने का समय है लेकिन ये पूरी तरह से उन पर ही निर्भर होगा कि क्या वो बैन के खिलाफ अपील करना चाहते हैं या नहीं।
गौरतलब है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन बैनक्रोफ्ट ने बॉल टेंपरिंग की थी। मैदान पर ऐसा करते हुए उनकी हरकत कैमरे में कैद हो गई। बाद में टीम के कप्तान रहे स्टीव स्मिथ ने कबूल किया कि ये पहले से टीम की योजना का एक हिस्सा था। इसके बाद क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया। यहां तक कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने भी इसे गंभीर माना और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कड़े कदम उठाने को कहा। जांच में सामने आया कि डेविड वॉर्नर के कहने पर ही ऐसा हुआ था। इसलिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर और स्मिथ पर एक साल का बैनक्रोफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा दिया। ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर तीनों ही खिलाड़ियों ने अपनी हरकत के लिए माफी मांगी। स्मिथ और वॉर्नर तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़े और कहा कि इसके लिए वे ही पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। अपनी गलती मानने पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी उनका समर्थन किया था। अब देखना ये होगा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इनकी सजा को कम करती है या नहीं।President Greg Dyer addressing the media in Sydney on player welfare issues and sanctions pic.twitter.com/SmVa7OX9kT
— Aust Cricketers Assn (@ACA_Players) April 3, 2018