एक ही वक़्त में श्रीलंका और भारत दोनों टीमों से खेल सकता है ऑस्ट्रेलिया

मौजूदा दौर क्रिकेट समर्थकों के लिए बेहद चहल पहल भरा रहा है। दुनिया भर की सभी बड़ी टीमें इस समय एक दूसरे के विरुद्ध लाजवाब प्रदर्शन कर रही हैं, हाल में भारत वेस्टइंडीज़ दौरे पर है तो पाकिस्तान इंग्लैण्ड दौरे पर और ऑस्ट्रेलिया श्रीलंकाई सरज़मीं पर पसीना बहा रही है। अगले साल फरवरी में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर टेस्ट सीरिज़ खेलने आरही है। पर उसी दौरान ऑस्ट्रेलिया को अपने ही घर में श्रीलंका के विरुद्ध टी-20 सीरिज़ भी खेलनी है, जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को दोनों फ़ॉर्मेट के लिए टीम तैयार करनी पड़ सकती है। इस चर्चा को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकर्त्ता जेम्स सदरलैंड ने इस साल के शुरुआत में हुई आईसीसी मीटिंग में भी रखा था।बहरहाल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के जेनरल मैनेजर पैट हॉवर्ड ने इस बात को साफ़ किया है कि ऑस्ट्रेलिया एक ही वक़्त में दोनों सीरिज़ नहीं खेलेगी। और अगर ऐसा होता है तो टीम की तैयारिओं पर प्रभाव पड़ सकता है। मीडिया से बात करते हुए पैट हॉवर्ड ने कहा “हम अभी इसपर प्लान कर रहे हैं और इस बात पर पूरा ध्यान है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम एक वक़्त में एक ही फ़ॉर्मेट खेले, हमारी समस्या ये भी है कि हमें पता नहीं है की भारतीय टेस्ट कब कब है और न ही हमें इससे सम्बंधित उनकी कोई कार्यक्रम सूची मिली है”। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरिज़ फरवरी 17,19 और 22 को खेली जानी है और भारत के विरुद्ध पहला टेस्ट मैच उसी दौरान बेंगलुरु में होगा। हॉवर्ड के मुताबिक ऐसी परिस्थिति में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टी-20 के बनिस्बद टेस्ट सीरिज़ को ज्यादा महत्ता देगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now