न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए डेविड वॉर्नर को दिया गया आराम, आरोन फिंच और शॉन मार्श की टीम में वापसी

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीन मैचों की चैपल-हैडली सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे डेविड वॉर्नर को आराम दिया है। उनके अलावा उस्मान खवाज़ा को भी तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। इन दोनों की जगह टीम में आरोन फिंच और शॉम मार्श की वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन मैचों के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी, जहाँ पहला मुकाबला 30 जनवरी को ऑकलैंड में, दूसरा मुकाबला 2 फरवरी को नेपियर में और तीसरा मुकाबला 5 फरवरी को हैमिलटन में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेल रही है, जिसका आखिरी मुकाबला 26 जनवरी को एडिलेड में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही इस सीरीज में 3-1 की विजयी बढ़त ले ली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज की मेमेजबानी करेगी और उसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ दिसम्बर में 3-0 से चैपल-हैडली सीरीज जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस बार की सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली इस टीम में आरोन फिंच, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, जेम्स फॉकनर, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड और बिली स्टैनलेक शामिल हैं। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने मिली जीत में डेविड वॉर्नर का महत्वपूर्ण योगदान था और तीन मैचों में दो शतक के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया था। न्यूजीलैंड की टीम ने फ़िलहाल दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय और तीन टी20 के लिए बांग्लादेश की मेजबानी की है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैपल-हैडली सीरीज के बाद वो तीन टेस्ट, पांच एकदिवसीय और एक टी20 मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी।