सिडनी में चल रहे पांचवें एशेज टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 4 विकेट पर 479 रन बनाए। इंग्लैंड पर अब उन्हें 133 रनों की बड़ी बढ़त प्राप्त हो गई है। मार्श बंधु क्रीज पर हैं। शॉन मार्श 98 और मिचेल मार्श 63 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इससे पहले कल के स्कोर 2 विकेट पर 193 रन से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले घंटे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए विकेट नहीं गिरने दिया। कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उस्मान खवाजा ने भी अपना सैकड़ा पूरा किया। इसके बाद स्मिथ शतक के करीब आकर 83 रन के निजी स्कोर पर मोइन अली का शिकार हुए। उस्मान खवाजा ने बल्लेबाजी जारी रखी और 150 रन से आगे अपना निजी स्कोर लेकर गए। लग रहा था कि वे 200 रन भी बना लेंगे लेकिन क्रैन ने उन्हें बेयरस्टो के हाथों 171 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट 375 रनों पर गिरने के बाद शॉन मार्श और मिचेल मार्श ने जिम्मेदारी से खेलते हुए कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। पांचवें विकेट के लिए वे अब तक 104 रनों की भागीदारी कर चुके हैं और मेजबान टीम 133 रनों की बढत भी ले चुकी है। चौथे दिन का खेल बहुत दिलचस्प रहने की संभावना है।
संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड पहली पारी: 346/10 (रूट 83, कमिंस 80/4)
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 479/4 (खवाजा 171, शॉन मार्श 98*, एंडरसन 52/1)