AUSvENG, पांचवा टेस्ट: पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को बड़ी बढ़त, इंग्लैंड पर पारी से हार का खतरा मंडराया

एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड की हालत बेहद नाजुक है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 93 रन बनाए। कप्तान जो रूट 42 और जॉनी बेयरस्टो 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड अभी भी मेजबान टीम से 210 रन पीछे है और उन पर पारी से हारने का खतरा भी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 7 विकेट पर 649 रन बनाकर घोषित की।

Ad

कल से स्कोर 4 विकेट पर 479 रन से आगे खेलते हुए शॉन मार्श और मिचेल मार्श के शतकों की मदद से विशाल स्कोर की तरफ तेजी से कदम बढ़ाए। शॉन मार्श 156 रन बनाकर रनआउट हुए, वहीँ मिचेल मार्श 101 रन बनाने के बाद आउट हो गए। टिम पैन (38*) और पैट कमिंस (24*) ने अच्छा योगदान देते हुए टीम का स्कोर 600 के पार पहुँचाया और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 649/7 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड की तरफ से मोइन अली ने 2 विकेट झटके।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई इंग्लैंड की टीम शुरुआत अच्छी नहीं कर पाई। स्टोनमैन को शून्य के स्कोर पर स्टार्क ने चलता किया, इसके बाद कुक 10 रन बनाकर नाथन लायन का शिकार हुए। कुछ देर बाद विंस भी 18 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय कुल स्कोर 43 रन था। इसके बाद स्कोर में 25 रन और जुड़े थे और डेविड मलान भी 5 रन बनाकर लायन का शिकार हो गए। कप्तान जो रूट ने एक छोर थामे रखा और 42 रन बनाकर नाबाद लौटे, उनके साथ बेयरस्टो ने भी हिम्मत दिखाते हुए 17 रन बनाए और इंग्लैंड का स्कोर स्टंप्स तक 93/4 रहा।

संक्षिप्त स्कोर

इंग्लैंड: 346/10, 93/4

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 649/7 पारी घोषित

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications